उदयपुर। अन्तर्राष्टीय सिप अबेकस की जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उदयपुर ने बुद्धिमता, गणना गति एवं दक्षता का परिचय देते हुए अपना दबदबा बनाये रखा और आठवें लेवल में विभिन्न पुरूस्कार प्राप्त किये।
सिप एकेडमी इण्डिया प्रा.लि. की क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. राधिका सेठिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 6 से 12 वर्ष तक के 1000 बच्चों ने भाग लिया जिसमें उन्हें मात्र 11 मिनिट में 240 प्रश्नों को हल करना था। इसमें उदयपुर के बच्चों ने अबेकस के हर क्षेत्र में अपनी कौशलता का परियय देते हुए उदयपुर के 57 बच्चों ने विभिन्न लेवल पर विभिनन पुरूसकार प्राप्त किये। उन्होंने बताया कि ग्रांड मास्टर लेवल बी पर पुष्टि सहदेवा, ग्रांड मास्टर ए लेवल पर निशांत चोपड़ा एवं आठवें लेवल पर सिद्धी सरूपरिया ने स्टेट लेवल का प्रथम पुरूस्कार प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि अक्षत राजक, युग नागदा, सिद्धार्थ सेठ, वंश गांधी, सौम्या भादविया, प्रियांश अग्रवाल, जयंत मालवी, राहिल मेहता, एवं काशी जैन को कोर्स पूर्ण करने पर ग्रांड मास्टर्स की उपाधि से सम्मानित किया गया। अक्ष सिंघल एवं वृषल जैन ने ग्रांड मास्टर लेवल ए पर दूसरे एंव तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई। जूही पानवाला, नरेन्द्र कुमार, रूचिर मण्डोवरिया एवं हिमांक गलुण्डिया ने लेवल 8 पर पहुंच कर पुरूस्कार प्राप्त किये।