सोशल मीडिया पर रंग लाया बहिष्कार
उदयपुर। सोशल मीडिया की ताकत आखिरकार रंग लाई और चीन के उत्पादों का बहिष्कार रंग लाया। विभिन्न उत्पादों के व्यापारियों से हुए सर्वे के अनुसार इस बार चीन के उत्पाद लेने पर आमजन ने स्वयं आगे चलकर खरीदने से खुद को रोका है वहीं व्यापारियों ने भी देशभक्ति को उपर रखते हुए माल कम मंगाया है।
फोर्टी उदयपुर के संभागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने बताया कि गत कुछ दिनों से कराए जा रहे सर्वे के अनुसार चाइनीज लाइट्स की मांग में खासी कमी आई वहीं इलेक्ट्रोनिक उत्पाद एलसीडी, मोबाइल इत्यादि की मांग में भी कमी आई है। उन्होंने बताया कि सर्वे में व्यापारियों अनुसार शहरवासियांे ने स्वयं आगे चलकर चाइनीज उत्पादों का बहिष्कार करते हुए भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता प्रदान की।
जयपुर फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि जयपुर में चाइनीज उत्पादों में 30 से 40 प्रतिशत तक की कमी आई है।