उदयपुर। भट्टियानी चोहट्टा स्थित महालक्ष्मीसजी मंदिर पर पांच दिवसीय दीपोत्सव के आरंभ पर धनतेरस से श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ पड़ी। रूप चतुर्दशी पर मां महालक्ष्मीसजी का विशेष श्रृंगार किया गया।
हिरण मगरी सेक्टर 11 स्थित पशुपतिनाथ मन्दिर परिसर (अग्रवाल धर्मशाला के पीछे) स्थित महालक्ष्मी मन्दिर में धनतेरस से खेंखरे तक दर्शनार्थियों हेतु मंदिर परिसर खुला रहेगा। इन दिनों लक्ष्मीजी की चारों पहर की आरती धूमधाम के साथ की जाएगी। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भव्य विद्युत सज्जा की गई।मन्दिर के पुजारी पं. राजेश आमेटा ने बताया कि दीपावली पर विशेष श्रृंगार किया जायेगा तथा विशेष भोग धराया जाकर 501 दीपक की महाआरती की जायेगी। महिला समिति की ओर से भजन कीर्तन का भी आयोजन किये जाएंगे।