संगम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजेगी हर सांझ
हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम-2016
उदयपुर। 8 नवम्बर को फतहसागर की पाल पर होने वाले सम्पूर्ण सामूहिक वंदेमातरम् गायन में शहर को आमंत्रित करने के लिए एचडी युवा बुधवार को रैली निकालेंगे।
प्रचार संयोजक मनोज जोशी ने बताया कि 10 से 13 नवम्बर तक बीएन विश्व विद्यालय के मैदान में होने वाले हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम-2016 के तहत 8 नवम्बर को नगर निगम की सहभागिता से फतहसागर की पाल पर यह वृहद आयोजन होगा। इसके महत्व को समझाने के लिए संगम कोर कमेटी के कोषाध्यक्ष सीए महावीर चपलोत, सचिव हेमेन्द्र श्रीमाली, सह सचिव अजय गर्ग आदि ने विभिन्न संगठनों से सम्पर्क किया। इस बीच, हार्डले डेविडसन ऑनर्स ग्रुप से भी परिचर्चा हुई। उन युवाओं ने रैली निकालने का निर्णय किया।
रैली बुधवार सुबह 10 बजे जिला कलक्ट्रेट से शुरू होकर टाउनहॉल शहीद स्मारक पहुंचेगी। यहां बापू बाजार होते हुए अश्विनी बाजार, हाथीपोल, चेतक, फतहसागर, मोती मगरी महाराणा प्रताप स्मारक पहुंचकर सम्पन्न होगी। रैली को महापौर चन्द्र सिंह कोठारी, जिला कलक्टर रोहित गुप्ता व पुलिस अधीक्षक आरपी गोयल हरी झण्डी दिखाएंगे।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां लुभाएंगी : 10 से 13 नवम्बर तक बीएन विश्विविद्यालय मैदान में रोजाना शाम को सुर-संगीत-नृत्य आदि विधाओं के दर्शन हो सकेंगे। कार्यक्रम संयोजक नरेन्द्र कुमार ने बताया कि 10 नवम्बर शाम 4 बजे उद्घाटन पर शहनाई वादन, गणपति वंदना व सारंगी वादन होगा तो शाम 7.30 बजे नृत्य नाटिका, शास्त्रीय गायन व पखावज वादन होगा। अगले दिन 11 नवम्बर की शाम शुद्ध कथक व षास्त्रीय गायन को समर्पित रहेगी। इसी तरह 12 नवम्बर को लोक नृत्य व लोक गायन की प्रस्तुतियां होंगी तथा 13 नवम्बर को शाम 4 बजे देशभक्ति गीत, नृत्य व लघु नाटिका तथा रात्रिकालीन सत्र में भजन संध्या में स्थानीय कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।
Great. initiative
व्यक्तिगत आमंत्रण घर घर जाकर