उदयपुर। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र गोयल जिला उदयपुर के आदेशानुसार अभियान चलाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों से स्थायी वारंटी गिरफ्तार किए गए।
सुखेर थानाधिकारी मंगीलाल पंवार के नेतृत्व में मफरूर की धरपकड़ हेतु अलग-अलग दो टीमों का गठन किया गया जिसमें टीम 1 में कांस्टे बल कैलाशचन्द्र व कांस्टेहबल तपेन्द्र द्वारा वर्ष 2009 से फरार कुल चार स्थाई वारन्टी में चन्द्रप्रकाश शर्मा एमडी महिन्द्र मार्बल प्रा.लि. गांव जेतावास अम्बाजी गुजरात को गिरफ्तार कर लाए जिससे चार स्थायी वारन्टों का निस्तारण हुआ।
इसी प्रकार टीम नं. 2 प्रेमकुमार हैड कांस्टे बल डालाराम, धनराज व महिला कांस्टेनबल रेखा ने वर्ष 2015 से फरार कुल तीन स्थाई वारन्ट में लाड उपाध्याय पत्नी पुरूषोतम लाल उपाध्याय नि. मीरानगर भुवाणा को तलाश कर रिश्तेदारी से गिरफ्तार कर लाये जिससे तीन स्थाई वारन्टों का निस्तारण हुआ। इस प्रकार थाना सुखर से कुल 7 स्थाई वारन्टों को बाद तामील किया है। टीमों द्वारा आगे भी प्रयास जारी है।