उदयपुर। सेना में पूर्व सूबेदार रामकिशन ग्रेवाल द्वारा दिल्ली में आत्महत्या करने पर शोक संतप्त परिजनों से मिलने अस्पताल पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को गिरफ्तार करने के विरोध में शहर जिला कांग्रेस ने केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेहद दु:ख की बात है कि दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार से व एक बार थलसेनाध्यक्ष से मैडल प्राप्त करने वाले एवं सेवानिवृत्ति के पश्चात् अपना पूरा जीवन समाजसेवा में लगाने वाले रामकिशन अग्रवाल द्वारा आत्महत्या किए जाने पर राहुल गांधी द्वारा शोक संतप्त परिजनों से मिलने जाने को केन्द्र की मोदी सरकार के नेताओं द्वारा कांग्रेस पर मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाना पूर्व सैनिक की मानसिक स्थिति पर अवांछनीय टिप्पणी भाजपा नेताओं की संवेदनहीनता का परिचायक है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के इशारे पर सम्मानित सूबेदार के गमगीन परिजनों के साथ मारपीट, गालियां देना एवं उन्हें गिरफ्तार करना दिल्ली पुलिस का निंदनीय कृत्य है जिसकी कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है। उन्होंने कहा कि आज भी ‘वन रैंक वन पैंशन’ योजना का पूरा लाभ पूर्व सैनिकों को नहीं मिल पा रहा है, इस कारण उन्हें इस प्रकार के कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन योजना का पूरा लाभ मिलना ही चाहिए।