अम्बामाता मंदिर पर हुआ एलईडी वंदेमातरम रथ का लोकार्पण, हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम-2016
उदयपुर। 8 नवम्बर को फतहसागर की पाल पर होने वाले सम्पूर्ण सामूहिक वंदेमातरम् गायन में षहर को आमंत्रित करने के लिए गरुवार से षहर में एलईडी वंदेमातरम रथ षहर में विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करेगा। रथ का लोकार्पण गुरुवार षाम 7ः15 बेज अम्बामाता मंदिर पर किया गया।
इसके बाद 7ः45 बजे एलईडी रथ फतहरसागर की पाल पर पहुंचा। पाल पर रथ को देखने के लिये लागों की भीड़ उमड़ गई। रथ पर लगी एलईडी में चल रहे वंदेमातर नाद को देखने के लिए पाल पर करीब 200 लोग जमा हुए। आते जाते हुए भी बड़ी संख्या में लोगों ने वंदेमारत नाद को देखा और आठ नवम्बर को वंदेमातर को सफल बनाने की अपील को स्वीकार किया। लोगों ने इस कार्यøम को राश्ट्रभक्ति जागरण के लिए अनूठी पहल बताया।
प्रचार प्रमुख मनोज जोषी ने बताया कि आयोजन समिति के सचिव हेमेंद्र श्रीमाली, सह सचिव अजय गर्ग, संयोजक प्रदीप कुमावत और सहसंयोजक महावीर चपलोत ने अम्बामात मंदिर के बाहर से रथ को हरी झंडी दिखाई।
समिति ने किया मौका मुआयना
रथ के लोकार्पण से पूर्व आयोजन समिति के सदस्यों ने सचिव हेमेंद्र श्रीमाली के साथ पाल का मुआयना किया। संयोजक प्रदीप कुमावत ने बताया कि जन भागीदारी का सुनियिचत करने और फतहसागर पर पहुंचने वाली जनता की सुविधाओं को तैयार करने के लिये समिति ने पाल से फतहसागर रिंग रोड पर व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। समिति ने जनता को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखकर मंच की व्यवस्था में भीबदलाव किया है। अब पाल पर तीन स्तरीय मंच बनेगा। जिससे लोगों को मंच स्पश्ट दिखाई दे। साथ ही मंच से देवाली गेट छोर तक पाल पर एलईडी और साउण्ड सिस्टम की विष्व स्तरीय व्यवस्था की गई है, ताकि मंच के कार्यक्रमों को आमजन सहजता से सुन और देख सके।