उदयपुर। नाकोड़ा पूर्णिमा मण्डल उदयपुर की ओर से रविवार को टाउनहॉल में होने वाली नाकोड़ा भैरव भक्ति संध्या के लिए आज शाम टाउनहॉल में महिलाओं ने भव्य नाकोड़ा पार्श्वनाथ भैरव महापूजन एवं भक्ति से पूर्व नाकोड़ा भैरव दादा को मेहंदी चढ़ाकर अपने हाथों में मेहंदी रचाई। इस अवसर पर भजन-कीर्तन हुए।
संरक्षक सोहन नागौरी ने बताया कि महिलाओं के साथ करीब 250 भैरव भक्तों ने भी हाथों में मेहँदी लगाकर नाकोड़ा भगवान को रविवार को आयोजित होने वाली भक्ति संध्या में पधारने का आव्हान किया। तेजसिंह भण्डारी जी ने बताया कि भक्ति एवं महापूजन के लिये 40 हजार स्क्वायर फीट का पांडाल तैयार किया गया है, जहां करीब 5-7 हजार भैरव भक्त बैठकर भक्ति संध्या में रमेंगे। नितिन नागौरी ने बताया कि भव्य भक्ति संध्या में भगवान की विशेष आकर्षक आंगी के साथ नाकोड़ा पार्श्वनाथ और नाकोड़ा भैरव की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। रविवार प्रातः अभिजीत मुहूर्त में नाकोड़ा तीर्थ के नरेंद्र भाई कोर्डिया द्वारा महापूजन कराया जायेगा तथा सूर्यास्त के बाद से भव्य भक्ति प्रारम्भ होगी जो देरा रात्रित तक जारी रहेगी। इसमें संगीतकार विपिन भाई पोरवाल और किशोरीलाल देवड़ा दादा के भजनों से जमाएंगे।