उदयपुर। भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के लिए रोटरी क्लब मिडटाउन मद्रास चेन्नई से कश्मीर से कन्याकुमारी के लिए 4 हजार किमी की साइकिल यात्रा के लिए निकली साईकिल रैली का 17 नवम्बर को उदयपुर में रोटरी क्लब उदय, नगर निगम सहित शहर के विभिन्न संस्थानों द्वारा भुवाणा में राजस्थानी परम्परा अनुसार भव्य स्वागत किया जाएगा।
रोटरी क्लब उदय द्वारा फतहसागर स्थित रणाजी रेस्टोरेंट में आयोजित बैठक में नगर निगम के अधिकारियों, संकल्प एकता मंच, रूकमणी फाउण्डेशन, साइकिलिंग क्लब एवं अरनोल्ड फिटनेस क्लब व उदयपुर एक ग्रुप के सदस्यों ने भाग लिया।
क्लब अध्यक्ष केसी दिवाकर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कार्यक्रम चेयरमैन डॉ. ऋतु वैष्णव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस 30 साइकिल रैली में 30 साइकिल सवार सहित 15 हेल्पर एवं इंजीनियर्स शामिल होंगे। इस रैली में एक आईपीएस अधिकारी भी शामिल है। रैली का देश के विभिन्न राज्यों में 49 स्थानों पर भव्य स्वागत किया जाएगा। इसी कड़ी में 17 नवम्बर को भुवाणा में ढोल नगाड़ों के साथ विभिन्न रोटरी क्लब सदस्यों, पार्षदों, नगर निगम के अधिकारियों एवं रोटरेक्ट एवं इन्टरेक्ट क्लब के सदस्यों की मौजूदगी में भव्य स्वागत किया जाएगा।
वैष्णव ने बताया कि रैली जयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़ होती हुई उदयपुर पंहुचेगी। 18 नवम्बर को जिला प्रशासन द्वारा उदयपुर में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से किये जाने वाले श्रमदान में रैली के सदस्य, स्कूली छात्र, स्केटिंग क्लब के सदस्य, साइकिलिंग क्लब के सदस्य देवाली स्थित फतहसागर छोर पर भाग लेकर श्रमदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि 19 नवम्बर को सुबह साढ़े छह बजे फतहसागर से विभिन्न अतिथियों सहित करीब 5 हजार से अधिक आमजन की मौजूदगी में रैली को गांधीनगर के लिए रवाना किया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी हिम्मतसिंह पंवार, स्वास्थ्य निरीक्षक सुभाषचन्द्र शर्मा, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश चित्तौड़ा, क्लब की जीएसआर डॉ. सीमासिंह, अध्यक्ष निर्वाचित राजेश चुघ, शालिनी भटनागर, प्रशान्त जैन, डॉ. उपवन पण्ड्या, प्रवीण रतलिया, प्रवीण डांगी, संतोष कालरा, विजय शर्मा, साक्षी डोडेजा, प्रतीक शर्मा, डॉ.विक्रम मेनारिया, सूर्यप्रकाश सुहालका, घनश्याम शर्मा, बिन्दु शर्मा, नितेश सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।