उदयपुर। सर्वऋतु विलास स्थित सगसजी बावजी राज का अन्नकूट महोत्सव शुक्रवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा। इस दिन बावजी को विशेष श्रृंगार धारण कराया जाएगा। श्रृंगार से बावजी को स्वर्ण, रजत, इमली, चन्द्रमा, कंठला इत्यादि धारण करवाए जाएंगे। पूरे मन्दिर परिसर को पुष्पों व गुब्बारों से सजाया जाएगा।
अन्नकूट महोत्सव पर बावजी को विभिन्न प्रकार के पकवानों का भोग धराया जाएगा। विभन्न प्रकार की मिठाईयां, सर्दी के व्यंजन, विभिन्न प्रकार के फलों का भोग लगाया जाएगा। शनिवार व रविवार सुबह 1 से शाम 5 बजे तक अन्नकूट का प्रसाद वितरण किया जाएगा। भक्तजन अधिक से अधिक संख्या में संख्या में पधारकर दर्शन लाभ उठाएं।