उदयपुर। शहर में गैंगवार से जुड़े आदतन अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डकैती की योजना बना रहे हार्डकोर अपराधी सहित 5 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कार्रवाई स्पेकशन टास्क फोर्स की सहायता से की गई।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि 14 नवम्बदर को स्पेशल टास्क फोर्स को मुखबिर से सूचना मिली कि आयड़ ईदगाह के पीछे नदी के पास 5 व्यक्ति हथियार लेकर डकैती की योजना बना रहे हैं। एएसपी सुधीर जोशी, डिप्टी भगवत सिंह हिंगड़ के निर्देशन में स्पेशल टास्क फोर्स इंचार्ज सुबोध जांगिड़, भूपालपुरा थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया मय जाब्ता आयड़ ईदगाह नदी के पास पहुंचे जहां टोह लेकर बैठे लोगों की बातें सुनकर पाया कि आयड ईदगाह में 5 व्यक्ति हथियार लेकर बैठे हैं तथा डकैती डालने के लिये तैयारी कर रहे है। थानाधिकारी सिंगारिया मय हमराही जाब्ता के दो टीम बना घेराबन्दी कर आयड़ ईदगाह नदी पेटे में छुपते हुये पांच व्यक्तियों को घेरा डालकर पकड़ लिया। पकड़े आरोपियों में आफताब शेख पिता इकबाल अहमद, डूंगरलाल मीणा, अकरम खां उर्फ लाला पिता रसीद, शोएब उर्फ गुदम उर्फ मामू तथा नरेन्द्र पिता मांगी लाल पानेरी शामिल हैं। इनमें नरेन्द्रत हार्डकोर अपराधी है।
व्यक्तियों की जामा तलाशी में आफताब के पास देसी पिस्टदल व 13 जिंदा कारतूस, डूंगर से देसी रिवाल्वर व 3 जिंदा कारतूस, अकरम खां उर्फ लाला से देसी पिस्टल व मैगजीन में 5 जिंदा राउण्ड, शोएब से एक रिवाल्वर 3 जिंदा कारतूस व एक धारदार चाकू मिला। नरेन्द्र पानेरी के कब्जे से दो देसी पिस्टेल व दो सफेद गत्ते की डबियां प्रत्येक में 20-20 जिंदा कारतूस भरे हुए मिले। प्रारम्भिक पूछताछ में नरेन्द्र ने 100 फीट रोड स्थित पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की तैयारी व डकैती डालने के लिये हथियारों सहित इकटठा होना बताया।