उदयपुर जानेगा अब मोस्ट सेफ स्कूल
उदयपुर। निजी विद्यालयों में विद्यालय स्तर पर सड़क सुरक्षा के लिए किये जा रहे कार्यों के आधार पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। उदयपुर ट्रैफिक पुलिस एवं राजस्थान सड़क सोसायटी के सहयोग से उदयपुर का मोस्ट सेफ स्कूल चुना जाएगा।
इसके लिए आवेदन पत्र उदियापोल स्थित ट्रेफिक पुलिस ऑफिस से 18 से 25 नवम्बर तक प्राप्त किये जा सकते है। जनवरी में होने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विद्यालयों को सम्मानित किया जाएगा। विद्यालयों को आवेदन पत्र भर कर 25 नवम्बर तक ट्रेफिक पुलिस ऑफिस में जमा कराने होंगे। 25 नवम्बर के बाद ट्रेफिक पुलिस द्वारा नवम्बर, दिसम्बर व जनवरी में साप्ताहिक चेकिंग की जायेगी। अवॉर्ड का अन्य विवरण विद्यालयों को मेल कर दिया जायेगा।
मापदंड : विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब का गठन होना चाहिए। जिसमें कम से कम 10 विद्यार्थियों व शिक्षकों का होना आवष्यक होगा। रोड सेफ्टी क्लब रोजाना विद्यालयों में यातायात से संबंधी कार्य की देख रेख करेंगे। बिना उचित ड्राइविंग लाइसेंस के कोई वाहन नहीं लायेगा। वाहनों की पार्किंग व्यवस्थि तरीके से होनी चाहिए। विद्यालय में आने वाले दोपहिया वाहन चालकों के लिए क्रेष हेलमेट आवष्यक होगा। चौपहिया वाहनों के लिए सीट बेल्ट का उपयोग करना आवश्यकक होगा। स्कूल बस के चालकों के लिए बाल वाहिनी के नियमों की पालना करना आवष्यक होगा। स्कूल बस चालक व परिचालक का यूनिफॉर्म में आना आवश्य क होगा। इसके साथ ही जूते पहनना आवश्यसक होगा व सीट बेल्ट पहनना आवश्य क होगा। स्कूल बस में फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, स्पीड गवर्नर के साथ-साथ जीपीएस भी होना चाहिए।