उदयपुर। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के करियर काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल द्वारा कुंभा सभागार में एनसीसी के 300 छात्र-छात्राओं का मोटिवेशनल एण्ड फेलिसिएशन प्रोग्राम आयोजित किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुए वीर चक्र प्राप्त कर्नल दीपक रामपाल ने कहा कि बीएन विश्वविद्यालय की कैरियर काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेंट द्वारा एनसीसी के छात्रों को सही दिशा में मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है और इसी सकारात्मक सोच की भारतीय सेना को आवश्यकता है। इसी कारण करियर काउन्सलिंग से 3 छात्र भारतीय सेना में नवचयनित होकर आज आपके समक्ष अपने विचारों को रखेंगे। मैं आशा करता हूं कि कुछ महिनों में यहां से प्रेरित एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर कम से कम 15 छात्र-छात्राएं भारतीय सेना में चयनित हो।
एनडीए में अधिकारी के रूप में चयन हुए महावीर सिंह चौहान ने अपना अनुभव व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व में हमें इतना ही ज्ञात था कि एनसीसी के द्वारा हम देश की सेवा कर सकते है किन्तु करियर काउन्सलिंग से प्राप्त मार्गदर्शन से जाना कि प्रतियोगिता परीक्षा में एनसीसी से काफी लाभ पहुंचता है। परीक्षा उत्ती र्ण कर भारतीय सेना में सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।
एनडीए में अधिकारी के रूप में ही चयन तपेन्द्र चौधरी ने कहा कि उचित अवसर व उचित कदम, सही समय पर मार्गदर्शन मिलने से आज मैं आपके सामने भारतीय सेना के अधिकारी के रूप में खड़ा हूं। एयरफोर्स में गरूड़ कमाण्डोक के रूप में चयनित दीपक त्रिपाठी ने कहा कि करियर काउन्सलिंग द्वारा मुझे जो प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु जो मदद विश्वविद्यालय ने की उसी के फलस्वरूप आज मैं सेवाओं को देश के लिए देने हेतु सक्षम हुआ हूं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रोवेस्ट तेजसिंह बांसी, रजिस्ट्रार डॉं. निरंजन नारायण सिंहजी खोड़, बोम सदस्य ग्रुप कैप्टन गजेन्द्रसिंह द्वारा तीनों छात्रों का सम्मान कर उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में करियर काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के डायरेक्टर कर्नल मनोहरसिंह राठौड़ द्वारा धन्यवाद देते हुए कहा कि सेल का उददेश्य ही छात्र-छात्राओं के किसी भी क्षेत्र में रूचि अनुसार उनके विचार अनुरूप पद पर पहुंचाना है। इस अवसर पर एनसीसी के कैडेट द्वारा चयनित छात्रों एवं कर्नल दीपक रामपाल से प्रश्नोत्तर किये गए।