उदयपुर के 7 खिलाड़ी चयनित
उदयपुर। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा 28 नवम्बर से 2 दिसम्बर 2016 तक मध्यप्रदेश के सागर जिले में आयोजित 62वें नेशनल स्कूल गेम्स 2016-17 के लिये कुडो मार्शल आर्ट की राज्य टीम का चयन किया गया।
यह कार्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई, पुलिस कमाण्डेन्ट किशनगढ़ के मुख्य अतिथि एवं मुख्य प्रशिक्षक एवं तकनीकी निदेशक रेन्शी राजकुमार मेनारिया के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर समारोह के विशिष्ट अतिथि नवरतनमल दफ्तरी भी मौजूद थे। राज्यस्तरीय टीम में कुल 16 खिलाड़ियों के चयन में उदयपुर के 7 खिलड़ियों का चयन हुआ।
तकनीकी निदेशक रेन्शी राजकुमार मेनारिया ने बताया कि चयन ट्रायल में राज्य के विभिन्न जिलों के लगभग 60 कुडो खिलाड़ियों ने भाग लिया। कड़े परीक्षण एवं योग्यता के आधार पर 16 सदस्यीय राज्य कूडो टीम की घोषणा आज की गई जिसमें 8 बालक एवं 8 बालिकाएं सम्मिलित हैं।
मेनारिया ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को पूर्व प्रशिक्षण शिविर शहीद मेजर जेम्स थॉमस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं कूडो एसोसियेशन के संयुक्त तत्वावधान में कूडो मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेन्टर, पब्लिक पार्क, बीकानेर पर 25 नवम्बर तक जारी रहेगा जिसमें मुख्य प्रशिक्षण रेन्शी राजकुमार मेनारिया, सहायक प्रशिक्षक प्रीतम सेन एवं सेन्साई सोनिका सेन एवं मंजू मेनारिया द्वारा प्रातः एवं सायं कड़ा प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन दिया जायेगा।
राज्य कूडो टीम 25 नवम्बर को सागर, मध्य प्रदेश के लिये प्रस्थान करेगी। चयनित कूडो राजस्थान टीम में बालक वर्ग में यमन पानेरी (उदयपुर), शुभांशु एन सिंह (बीकानेर), ललित चौधरी (जोधपुर), मुकुल बधालिया (अलवर), आकाश गुजर (बीकानेर), अक्षय राजसिंह जोधा (उदयपुर), आर्यन सिंह राजावत (उदयपुर), सौरभ डूमरा (बीकानेर), बालिका वर्ग में लक्ष्मी कुमारी (बीकानेर), पूजा गिल (बीकानेर), देवांशी जोशी (उदयपुर), विशाला मीणा (उदयपुर), भावना साहु (उदयपुर), सिमरन पॉल कौर (बीकानेर), प्रियुल मेनारिया (उदयपुर) आरक्षित वर्ग (पुरूष) में कार्तिकेय गुर्जर (उदयपुर), प्रवीण चौधरी (बीकानेर), रवीन्द्र गेदर (बीकानेर), गुलशन वर्मा (जयपुर), रामचन्द्र नाई (बीकानेर), चेतन वर्मा (बीकानेर) तथा (महिला) वर्ग में अंजली नैया (बीकानेर), अन्वीक्षा मिढ्ढ़ा (बीकानेर), मुस्कान दुग्गड़ (बीकानेर) शामिल हैं।
आयोजन सचिव एवं शहीद मेजर जेम्स थॉमस उ.मा.वि. के प्राचार्य धानेसिंह ने बताया कि राजस्थान राज्य कूडो टीम के मुख्य प्रशिक्षक रेन्शी राजकुमार मेनारिया, टीम मैनेजर रेन्शी प्रीतम सेन, मैनेजर (महिला) मंजू मेनारिया (उदयपुर) एवं चिफ-डे-मिशन बाबुलाल पन्नू होंगे।