उदयपुर। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में फिजियोथेरेपी के माध्यम से 6 हजार से ज्यादा रोगियों का उपचार चुका है। साथ ही यहां प्रातः 6.30 से 7.30 बजे तक प्रतिदिन योगाभ्यास के माध्यम से नगर के महिला पुरूष योग एवं प्राणायाम के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि कमर दर्द, घुटने का दर्द, स्पोन्डीलाइटिस, साइटिका आदि रोगों का फिजियोथेरेपी के माध्यम से डॉ. गजेन्द्र सालवी, डिम्पल कोठारी, प्रियंका सालवी द्वारा सांय 4 बजे से 5.30 बजे तक निरन्तर निःशुल्क सेवाएं प्रदान की जा रही है। आगामी 26 नवम्बर से 10 दिवसीय मोटापा निवारण हेतु विशेष शिविर का आयोजन योग प्रशिक्षक अशोक जैन, प्रेम जैन के सानिध्य में प्रातः 6.30 से 7.30 तक होगा। इसमें विभिन्न प्रकार के आसन, प्राणायाम, खानपान के माध्यम से मोटापा मुक्ति हेतु उपाय बताए जाएंगे।