अरवाना का चिक्स कनेक्ट इवेंट
उदयपुर। अरवाना शॉपिंग मॉल की ओर से शिरोज कैफे में चिक्स कनेक्ट का 53 वां इवेंट आयोजित किया गया जिसमें शहर की सबसे सफल महिला उद्यमी, सफल शिक्षिका सहित अनेक प्रकार के क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं ने अपने सफल जीवन की छुई-अनछुई बातें बताकर समारोह में मौजूद अनेक महिलाओं को प्रेरित किया।
अरवाना के निदेशक हसन आफताब ने बताया कि चिक्स कनेक्ट उदयपुर की उन सफल प्रोफेशनल महिलाओं का एक ऐसा ग्रुप है जहां सभी महिलाएं आपस में एक मजबूत नेटवर्क के साथ जुटी हुई है। ग्रुप की शुरुआत उदयपुर से हुई थी लेकिन आज इस ग्रुप की शाखाएं दुनिया के देशों दुबई, जमैका, अमरीका, तुर्की और डेनमार्क आदि में फैल चुकी है और शीघ्र ही यह ग्रुप आस्ट्रेलिया व कनाडा में भी प्रारम्भ होने जा रहा है।
चिक्स कनेक्ट की संस्थापिका हुर्रतुल मलाईका ताज के अनुसार यह ग्रुप महिलाओं के भीतर आत्मविश्वास और महत्वाकांक्षा को सही रूप देने में मदद करता है। साथ ही नए लोगों से मेल झोल एक स्ट्रांग नेटवर्क बनाता है। इसी कड़ी में आज अरवाना स्थित शिरोज कैफे में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 11 एलीट महिलाओं ने अपनी सफलता की प्रेरणात्मक बातें साझा कर अन्य महिलाओं को भाव-विभोर कर दिया।
अरवाना के कनीज फातिमा पालीवाला के साथ ऐश्वर्या कॉलेज की संस्थापिका डॉ. सीमा सिंह भाटी, लाठी की संस्थापिका नीना अग्रवाल, सीडलिंग स्कूल की मोनिता बक्शी, अद्विया ग्रुप की सीओओ रुचिका गोधा, ग्रीट बाई हार्ट की संस्थापिका डॉ अमिता सिंघवी, डाइट क्लीनिक की संस्थापिका डॉ रिधिमा खमेसरा, मैक्स लाइफ से आरती डूंगरवाल, डायनामिक योगा की संस्थापिका गुनीत मोंगा भार्गव, मिसेज यूनाइटेड नेशंस इंटरनेशनल डॉ प्रीति पंवार सोलंकी, आईपीएल की डायरेक्टर अंजू गिरी, आईएमएस की एमडी नीलकमल अग्रवाल आदि ने अपने जीवन के उतार-चढ़ाव की बातें बताते हुए कहा कि महिलाओं को हर परिस्थिति में धैर्य और बुद्धिमत्ता के साथ काम करना चाहिये। शिरोज कैफे की फरहा, रानी और गीतिका ने भी अपनी संघर्ष भरी कहानी सुना कर सभी को झकझोर दिया।