उदयपुर। सूरजपोल थानातंर्गत बुआ व फूफा को अंधेरे में रखकर संपत्ति अपने नाम करवाने की धोखाधड़ी के आरोपी भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुआ ने भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।
सूरजपोल थानाधिकारी हेरम्ब जोशी ने बताया कि किशनपोल निवासी आबिदा बेगम पत्नी स्व. सैयद गफूर मुसलमान ने मामला दर्ज कराया कि उसके भतीजे मोहम्मद रज्जाक पिता फैज मोहम्मद मुसलमान निवासी मदरसे की गली धोलीबावडी उदयपुर ने उनकी कोई संतान नहीं होने एवं वृद्धावस्था व बीमारी का फायदा उठाते हुए बेटा बनकर सेवा व परवरिश करने के नाम पर सैयद गफूर की मृत्यु से पहले उसको व उसकी पत्नी आबिदा को धोखे में रखकर किशनपोल स्थित मकान की रजिस्ट्री मुल्जिम मोहम्मद रज्जाक ने अपने नाम करवा ली।
अनुसंधान करने पर पाया गया कि अभियुक्त मोहम्मद रज्जाक ने आबिदा व उसके पति की मृत्यु पूर्व मकान की धोखे से रजिस्ट्री करवा ली और मकान पर अपने नाम का बिजली कनेक्शन भी ले लिया। अभियुक्त के विरूद्ध अपराध प्रमाणित होने पर थानाधिकारी जोशी के निर्देशन में एएसआई किशोरसिह मय टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर उससे रजिस्ट्री में अंकित चेक जिनका भुगतान होना बताया गया, वो चेक बरामद कर अभियुक्त को बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश किया गया, जहां से अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।