उदयपुर। वर्तमान अर्थव्यवस्था में हो रहे व्यापक परिवर्तनों के परिप्रेक्ष्य में आईसीएआई उदयपुर चेप्टर की ओर से चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन परिवर्तन चेन्जिंग टाईम-टाइम फॉर चेंज विषय पर 17 व 18 दिसम्बर को हिरणमगरी से. 14 स्थित आईसीएआई भवन में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में देश भर से 1000 से अधिक चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स भाग लेंगें।
उदयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए शैलेष माहेश्वरी ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन सत्र शनिवार सुबह 10 बजे होगा। मुख्य अतिथि हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सीएफओ अमिताभ गुप्ता व आदर्श समूह के सीए राहुल मोदी विशिष्ठ अतिथि होंगे। आईसीएआई के सेन्ट्रल कोन्सिल मेम्बर सीए प्रकाश शर्मा भी इन्स्टीट्यूट की योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे।
सम्मेलन के मीडिया प्रभारी सीए दीपक एरन ने बताया कि इन्स्टीट्यूट की प्रोफेशनल डवलपमेन्ट कमेटी और उदयपुर शाखा के तत्वावधान में हो रहे सम्मेलन को 7 तकनीकी सत्रों में विभाजित किया गया है। प्रथम दिन के प्रथम सत्र में एडवोकेट संजय झंवर एवं विमुद्रीकरण व उसके प्रभाव पर, दूसरे सत्र में सीए निखिल तोतुका इन्सोलवन्सी व बैंक करन्सी अधिनियम पर तथा अंतिम सत्र में दिल्ली के डॉ. गिरीश आहुजा रियल एस्टेटएक्ट व बेनामी अधिनियम के प्रावधानों का चर्चा करेंगे।
सम्मेलन के दूसरे दिन 18 दिसम्बर को अलग-अलग सत्रों में इन्स्टीट्यूट के पूर्व अध्यक्ष सीए मनोज फडनीस कम्पनीज एक्ट के अन्तर्गत शास्ती व अभियोजन, दिल्ली के एडवोकेट कपिल गोयल आयकर अधिनियम के तहत शास्ती एंव अभियोजन व सीए अनिल गुप्ता व धर्मेन्द्र श्रीवास्तव जीएसटी से संबंधित रजिस्ट्रेशन, अकाउन्टिंग, रिटर्न व इनपुट क्रेडिट से संबंधित प्रावधानों का विवेचन करेंगे।
शाखा सचिव सीए मनीष नलवाया ने बताया कि इस अवसर पर 17 दिसमबर को शाम को एक सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रतिभागियों के लिए बाड़मेर का लंगा ग्रुप व एक्स फेक्टर दीवाना ग्रुप द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।