रामपुरा आगुचा खदान को मिला अवार्ड
उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक की आगुचा खदान को वर्ष 2016 में ऊर्जा सरक्षंण हेतु किए गए सराहनीय कार्यों के लिए भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने रामपुरा आगुचा खान को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया है।
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार भारत सरकार के ऊर्जा, कोल, न्यू एण्ड रिन्यूवबल एनर्जी एवं खान मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल एवं ऊर्जा मंत्रालय के सचिव पीके पुजारी एवं विशिष्ट सचिव बीपी पानेय ने नई दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में प्रदान किया। यह पुरस्कार हिन्दुस्तान जिंक की ओर से आगुचा खान के जे. बालासुब्रमणयम एवं अखिलेश कुमार ने ग्रहण किया।
हिन्दुस्तान जिंक हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु तथा महाराष्ट्र में स्थित फार्मों में 274 मेगावाट पवन ऊर्जा का उत्पादन कर रहा है। साथ ही हिन्दुस्तान जिंक 474 मेगावाट थर्मल पावर का भी उत्पादन कर रहा है।
हिन्दुस्तान जिंक के हेड – कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक सौर ऊर्जा परियोजना विस्तार के तहत जनवरी 2016 में प्रधान कार्यालय, उदयपुर एवं चन्देरिया लेड-जिंक स्मेल्टर, चित्तौड़गढ प्रत्येक में 100 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर चुका है। कंपनी राजस्थान राज्य के अन्य भागों में भी सौर ऊर्जा परियोजनाओं को विकसित करने के लिए तत्पर है।