उदयपुर। ऐश्वर्या गोल्डनशेक सीनियर सिटीजन कम्प्यूटर प्रशिक्षण के 27वें शिविर का उद्घाटन समारोह ऐश्वर्या महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सूरजमल पोरवाल एवं विशिष्ट अतिथि भंवर सेठ थे। अतिथियों का स्वागत ग्रुप डायरेक्टर प्रो. एएन माथुर ने किया।
पोरवाल एवं सेठ ने बताया कि वर्तमान युग कम्प्यूटर एवं इंटरनेट का हो गया है क्योंकि ज्यादातर कार्यों का सम्पादन कम्प्यूटर के माध्यम से ही सम्भव हो पाता है। ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों को कम्प्यूटर एवं इंटरनेट का ज्ञान अत्यंत आवश्यक है। अतिथियों द्वारा ऐश्वर्या महाविद्यालय के इस प्रयास की सराहना की गई है।
क्लब प्रभारी रक्षा शर्मा ने बताया कि 2011 में ऐश्वर्या गोल्डनशेक सीनियर सिटीजन कम्प्यूटर क्लब की स्थापना की गई और अब तक इसके तहत 887 से ज्यादा वरिष्ठजनों को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कॉलेज द्वारा सामाजिक दायित्व निर्वाह करते हुए इस वर्ष भी कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ किया गया है जिसमें बेसिक कम्प्यूटर के ज्ञान के साथ ई-बैंकिग, ई टिकिटिंग, सोशल नेटवर्किंग, कैशलेस ट्रांजिक्शन आदि का सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक ज्ञान दिया जायेगा। यह निःशुल्क शिविर एक माह तक चलेगा। महिला सशक्तिकरण के विषय को बढ़ावा देते हुए इस शिविर में महिलाओं को भी निःशुल्क प्रशिक्षण देने का प्रावधान है। शिविर में अब तक 66 वरिष्ठजनों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।