उदयपुर। वाईल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसायटी की ओर से वन्यजीवों को समर्पित किताब लिखी जिसका लोकार्पण शनिवार को स्टर्लिंग समर्सिबल सेल्स कॉर्पोरेशन के निदेशक अशोक जैन ने किया।
सोसायटी के पदमसिंह राठौड़ ने बताया कि जिसमें सांपों और अन्य वन्यजीवों से सम्बन्धित महत्वपुर्ण जानकारी और अपने अनुभव को कलमबद्ध किया है कई वर्षो से वन्यजीवों को बचाने मे अपना महत्वपwर्ण सहयोग देने के दौरान उनको प्रतीत हुआ कि बिना शैक्षणिक गतिविधियों के लोगों में जागरुकता लाना काफी मुश्किल है। काफी वन्यजीव केवल इसलिए मारे जाते है क्योकि लोगो को उनके बारे गलत जानकारी है। प्रकृति में उनकी भूमिका के बारे सही जानकारी देना हमें उचित प्रतीत होता है। हमारे अनुभव से लिखी पुस्तक की खास बात ये है कि ये आसान हिन्दी सरल भाषा का उपयोग किया गया है और ग्रामीण एवम स्कुली बच्चे भी इसको आसानी से समझ सके।