उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक की आगुचा खदान को वर्ष 2016 में ऊर्जा संरक्षण हेतु किए गये उल्लेखनीय कार्यों के लिए राजस्थान सरकार के एनर्जी मंत्रालय ने राजस्थान ऊर्जा संरक्षण अवार्ड-2016 से सम्मानित किया है।
यह पुरस्कार राजस्थान सरकार के प्रमुख सचिव (एनर्जी) संजय मल्होत्रा ने आयोजित एक समारोह में प्रदान किया। इस अवसर पर राजस्थान रिन्यूवबल एनर्जी कार्पोरेशन लि. के प्रबन्ध निदेशक बीके डोसी, राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इस्ट्रयूमेन्टस लि. के प्रबन्ध निदेशक एके जैन तथा राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक एनके कोठारी भी उपस्थित रहे।
यह पुरस्कार हिन्दुस्तान जिंक की ओर से रामपुरा आगुचा खान के जानकीराम अडप्पा एवं प्रफुल्ल ने ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि हिन्दुस्तान ज़िंक के सभी प्लांट कैप्टिव पॉवर प्लान्ट से संचालित है, जिनकी वर्तमान क्षमता 474 मेगावाट है। हिन्दुस्तान जिंक के हेड – कार्पोरेट कम्यूनिकेषन पवन कौषिक ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु तथा महाराष्ट्र में स्थित फार्मों में 274 मेगावाट पवन ऊर्जा का उत्पादन कर रहा है। कंपनी राजस्थान राज्य के अन्य भागों में भी सौर ऊर्जा परियोजनाओं को विकसित करने के लिए तत्पर है।