चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स का 2 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न
उदयपुर। चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन परिवर्तन चेन्जिंग टाईम-टाइम फॉर चेंज विषय पर हिरणमगरी से. 14 स्थित आईसीएआई भवन में सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सीएफओ अमिताभ गुप्ता थे।
इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि विमुद्रीकरण व जीएसटी के कारण वर्तमान समय गेम चेन्जर के रूप में जाना जाएगा। उन्होेंने कहा कि निश्चित रूप से यह कदम कालेधन पर रोक लगाने में सहायक सिद्ध होगा।
शाखा अध्यक्ष शैलेष माहेश्वरी ने बताया कि इससे पूर्व प्रथम तकनीकी सत्र में इन्स्टीट्यूट के पूर्व अध्यक्ष मनोज फडनीस ने कम्पनी एक्ट के प्रावधानों के बारे में बताया कि गलत अंकेक्षण पाये जाने पर अंकेक्षक को कम्पनी को नुकसान भरने के अलावा पेनल्टी भी भरनी पड़ेगी।
मीडिया प्रभारी सीए दीपक एरन ने बताया कि द्वितीय तकनीकी सत्र में दिल्ली के एडवोकेट कपिल गोयल ने कहा कि सिर्फ अनुमान के आधार पर किसी भी व्यापारी पर शास्ती नहीं लगायी जा सकती है। इससे व्यापारियों को डरने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी सुरत में आयकर विभाग 7 वर्ष पूर्व की अघोषित आय पर करारोपण नहीं कर सकता है। विमुद्रीकरण की भ्रान्तियों को दूर कराते हुए गोयल ने कहा कि यदि व्यापारियों ने चालू वर्ष का अग्रिम कर अदा कर दिया है तो यह नगद जमा को वैध बताने में सहायक होगा। उन्हांेने यह भी कहा कि आयकर विभाग को 85 प्रतिशत टेक्स लगाने से पूर्व इतिहास को भी देखना होगा।
अंतिम सत्र में कानपुर के सीए अनिल गोयल व सीए धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ने जीएसटी के प्रावधानों को बताते हुए कहा कि अचल सम्पत्ति पर जीएसटी नहीं लग सकता है लेकिन अग्रिम भुगतान पर व्यापारी को जीएसटी देना होगा। उन्होेंने यह भी कहा कि जीएसटी में गलत क्रेडिट लेने पर व्यापारी को ब्याज व पेनल्टी का भुगतान करना होगा। उन्होंने यह भी महत्वपूर्ण बात बताई कि रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर उस समय से पूर्व की खरीद पर इनपुट नहीं मिलेगी।
इससे पूर्व शनिवार रात्रि को शुभकेसर गार्डन में सांस्कृतिक संध्या का आयेाजन किया गया। जिसमें बाडमेर के लंगा ग्रुप व एक्स फैक्टर दीवाना ग्रुप ने समंा बांध दिया।