वरिष्ठ एवं नवाचार महिला प्रकोष्ठ
उदयपुर। विज्ञान समिति द्वारा संचालित वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ एवं नवाचार महिला प्रकोष्ठ द्वारा आज अशोकनगर स्थित विज्ञान समिति में सातवंा वार्षिकोत्सव झनकार-7 रंगारंग कार्यक्रम के साथ धूमधाम से आयोजित किया गया। समारोह में 80 से अधिक महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे कर सभी का मन मोह लिया।
समारोह में 70 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं ने नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति दे कर सभी को रोमांचित कर दिया। समारोह में देशभक्ति, कश्मीर से कन्याकुमारी, देश के त्यौहार, सावन, उत्सव आदि थीम पर उम्र दराज महिलाओं सहित युवतियों ने बॉलीवुड की मस्ती भरे गीतों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी।
मुख्य अतिथि एमपीयूटी के कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा, विशिष्ट अतिथि जनजाति विकास विभाग की वित्तिय सलाहकार डा. कुमुदिनी चंावरिया थी जबकि अध्यक्षता गज़ल गायक डॉ. प्रेम भण्डारी ने की। इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के प्रान्तपाल रमेश चौधरी, हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ सुनील दुग्गल, कोटा खुला विश्व्विद्यालय की निदेशक रश्मि बोहरा, उद्योपगति डॉ. रीना राठौड़,एमएलएसयू की दर्शनशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉॅ. सुधा चौधरी, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष डॉ. पुष्पा सेठ, रंगमंच के कलाकार सुनील मित्तल, डॉ. कमला कवंरानी, शायर एवं कवि इकबाल हुसैन हैदरी आदि अतिथि मौजूद थे।
इस अवसर पर संास्कृतिक कार्यक्रम चेयरमेन विजयलक्ष्मी गलुण्डिया के नेतृत्व में बॉलीवुड की विभिन्न नायिकाओं पर फिल्माये गये गीतों पर नृत्य कर सभी को रोमांचित कर दिया। रंगमंचीय कलाकार सुनील मित्तल द्वारा निर्देशित खट्टा मीठा नाटक का मंचन किया गया।
प्रारम्भ में शिल्पा, उर्वशी सिंघवी, मंजू सिसोदिया द्वारा अनेक संगीतमय रोचक एवं आकर्षक गेम्स खेलाये गये। कार्यक्रम का आगाज नवाचार महिला प्रकोष्ठ टीम द्वारा दी गई प्रस्तुति गणपति वंदना से किया। कार्यक्रम की संयोजिका एवं दोनों प्रकोष्ठ की अध्यक्ष पुष्पा कोठारी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीमती कोठारी ने बताया कि व्यक्तित्व विकास एवं दैनिक जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सोच को लेकर विज्ञान समिति में वर्ष 2009 में इसकी स्थापना दिव्यप्रभा नागर ने की थी। इसी प्रकार महिलाओं के खुशनुमा जीवन को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2010 में वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ की स्थापना पूर्व केन्द्रीय उप मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने की थी।
नवाचार महिला प्रकोष्ठ की समन्वयक बेला जैन द्वारा लक्की ड्रा का आयोजन किया गया। समारोह के आयोजन में नलिनी लोढ़ा, मेघा छाबड़ा, सविता कोठारी, रेखा मेहता, मंजुला शर्मा, कंाता जोधावत, राखी जैन, शकुन्तला धाकड़, डॉ. पुष्पा गुप्ता, शिवा, कंचन सोनी, उषा गुप्ता, निर्मला शाह, ललिता मेहरा,डॉ. आशा खमेसरा की मुख्य भूमिका रही। विज्ञान समिति के कार्यकारी अध्यक्ष कमलप्रकाश तलेसरा ने आशीर्वचन दिये। संचालन विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने किया। अंत में शकुन्तला धाकड़ ने आभार ज्ञापित किया।