उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय में शनिवार को एएसजी नेत्र चिकित्सालय द्वारा हिन्दुस्तान जिंक के कर्मचारियों के लिए नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 65 कर्मचारियों की आंखों की मषीन द्वारा जांच की गई व चिकित्सक द्वारा परामर्श दिया गया। कुल 65 व्यक्तियों की जांच में 5 क्यूलेसीक, एक पेटरीजियम तथा 30 व्यक्तियों को अपने चश्मेद बदलने हेतु परामर्श दिया गया। हिन्दुस्तान जिंक प्रधान चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश चन्द्र भण्डारी ने कहा कि इस तरह के शिविर नियमित तौर पर आयोजित किये जाते हैं ताकि कर्मचारियों को स्वास्थ्य परामर्श एवं चिकित्सा की जानकारी मिल सके।