उदयपुर। कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के तत्वावधान में तृतीय चार दिवसीय राज्य स्तरीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर गुरूवार को न्यू भुपालपुरा स्थित सीपीएस स्कूल में शांतिपीठ के संस्थापक अनन्तगणेश त्रिवेदी के मुख्य आतिथ्य में प्रारम्भ हुआ।
कूडो राजस्थान के चेयरमेन एवं 6 डिग्री ब्लैकबेल्ट अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य प्रशिक्षक रेन्शी राजकुमार मेनारिया ने बताया कि सीपीएस स्कूल कूडो प्रांगण में प्रारम्भ हुए इस शिविर में राज्य भर से 230 युवक-युवतियां कूडा मार्शल आर्ट की वेशभूषा में भाग लेते हुए कूडो में अपनायी जाने वाली विभिन्न तकनीकों का प्रशिक्षण लिया।
उद्घाटन पर कूडो की विशिष्टष जापानी प्रार्थना एवं इसके आध्यात्मिक महत्व के बारंे में मेनारिया ने बताया कि कूडो का अर्थ शांति का रास्ता होता है। इस शिविर में प्रशिक्षणार्थियों में सही संतुलन पैदा करते सेना के कमाण्डो स्तर की बाधाओं व चुनौतियों का सामना करने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
अनन्त गणेश त्रिवेदी ने कहा कि शांति का लक्ष्य सिर्फ शब्दों से नहीं एक्शन से अर्जित होगा। विशिष्टत अतिथि समाजसेवी राकेश भण्डारी, भूपालपुरा थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया, रोटरी क्लब मेवाड़ के अध्यक्ष संदीप सिंघटवाड़िया ने समारोह को संबोधित कर प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
अध्यक्षता करते हुए दिल्ली के योगगुरू आनन्द भैय्या एवं मां भावना ने शरीर एंव मन की साधना में ध्यान का महत्व समझाया। प्रारम्भ में शिविर निदेशक राजकुमार मेनारिया ने शिविर के प्रारम्भ होने की घोषणा की एंव अंत में सचिव प्रितम सेन ने आभार ज्ञापित किया। संदीप सिंघटवाड़िया ने घोषणा की कि कूडो वर्ल्ड कप में मेडल लाने वाले खिलाड़ी को 21 हजार रुपए का पुरूस्कार देने की घोषणा की।