उदयपुर। देश में गाने के शौकिन युवक-युवतियां बहुत है। वे इसे अपना करियर भी बनाना चाहती हैं लेकिन उन्हें सही समय पर सही प्लेटफार्म नहीं मिल पाने के कारण वे अपनी प्रतिभा को देश के सामनें नहीं ला पाती।
देश के भीतर छिपी प्रतिभाओं को बाहर लाने के लिए कोर विज़न एन्टरटेनमेन्ट एण्ड रूद्र एन्टरटेनमेन्ट की ओर से आयोजित होने वाले सिंगिग उस्ताद नामक शो के लिए आयड़ पुलिया के निकट लेकसिटी मॉल में 1 जनवरी को शहर के युवक-युवतियों के लिए ऑडिशन लिये जाएंगे।
शहर में किए जा रहे कार्यक्रम के लिए लेकसिटी मॉल के प्रबंधक दीपेश भारद्वाज एवं यूनिक आर्ट इवेन्ट कम्पनी के दीपक गोहरानी ने बताया कि 16 से 30 वर्ष के युवक-युवतियों के लिए होने वाले इस संगीतमय शो के लिए 1 जनवरी को लेकसिटी मॉल में आयोजित होने वाले ऑडिशन प्रातः 8 बजे प्रारम्भ होंगे।
आयोजक प्रतिक साधु, वेदान्त पटेल, जय पंचाल, तेजस पारेख, मयुर चौहान ने बताया कि सिंगिग उत्साद कार्यक्रम के लिए राजस्थान, गुजरात एवं महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में ऑडिशन लिए जाएंगे। ऑडिशन के जज देश के पहले ड्यूओ म्यूजिक डायरेक्ट समीर-माना रावल होंगे। शो का सेमीफाइनल राजकोट में एवं ग्रान्ड फिनाले अहमदाबाद में होगा। ग्रान्ड फिनोल के जज बॉलीवुड ज्यूरी जज होंगे।
प्रतियोगिता में विजेता को एक लाख रूपयें नगद व बॉलीवुड फिल्म में गाने का मौका व 2 एलबम बनाए जाएंगे। प्रथम रनर अप पचहत्तर हजार रुपए नगद एवं एलबम व द्वितीय रनर अप को 50 हजार रूपए नगद व 1 एलबम में गीत गाने का मौका दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 9662850082 पर सम्पर्क कर सकते हैं।