दो दिवसीय सक्षमीकरण शिविर प्रारम्भ
उदयपुर। श्री अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन महिला समिति एवं भारतीय जैन संगठना के संयुक्त तत्वावधान में ठोकर चौराहा स्थित गणेश जैन छात्रावास में दो दिवसीय युवती सक्षमीकरण शिविर आज से प्रारम्भ हुआ। शिविर की मुख्य अतिथि अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन महिला समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष कमुद सिपानी है। शिविर में 78 बालिकाएं भाग ले रही है।
ट्रेनर राजकोट की अस्मिता देसाई ने शिविर में भाग लेने वाली बालिकाओं का आव्हान किया कि वे जीवन में अपनी क्षमतानुसार कार्य करें। अपनी क्षमता का आंकलन कम कर नहीं आकें। उन्होंने कहा कि जीवन में हर समय में भरपूर आत्मविश्वास रखें ताकि हर समय उर्जा का संचार होता रहे।
मुख्य अतिथि सिपानी ने कहा कि वैश्विक क्रान्ति के कारण बालिकाओं के जीवन में आये परिवर्तन के कारण परिवार में संबंध व सामन्जस्य को बिठा पाना एक चुनौती बने गया है। समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव समिति अध्यक्ष मंजू सिंघवी ने कहा कि बदलते परिप्रेक्ष्य में बालिकाओं एवं अभिभावकों के बीच दोस्ताना संबंध ही परिवार को खुशहाली दे सकते है। इसलिये परिवार में इस प्रकार के माहौल को प्राथमिकता दी जानी चाहिये।
शिविरार्थी बालिका बिन्दल ढाबरिया ने कहा कि शिविर में के प्रथम दिन मात्र 6 घंटे के सेशन में बालिकाओं में आत्मविश्वास का संचार हुआ है। जो बालिका सभी के सामने बोलने में भी सकुचाती थी, अब उनमें आत्मविश्वास का संचार हुआ है। वे अब सभी के सामनें बोलने लगी है। इस अवसर पर डॉ. नलिनी लोढ़ा, मंजू गांग, रजनी नाहर, कल्पना सुराणा, चंदा डागा सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।