सर्दी ने बढ़ाई उनी वस्त्रों की खपत
उदयपुर। राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड व जिला उद्योग केन्द्र उदयपुर के तत्वावधान में भण्डारी दर्शक मण्डप में आयोजित की जा रही 15 दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 5 दिन शेष रहते खादी एवं ग्रामोद्योग की बिक्री 1 करोड़ पार पहुंच गई।
जिला उद्योग केन्द्र् के संभाग अधिकारी खादी एंव प्रदर्शनी संयोजक प्रकाशचन्द्र गौड़ ने बताया कि सर्दी के चलते मेले में उनी वस्त्रों की डिमांड बढ़ गयी है। मेले में लगाई गई बीकानेर की विशुद्ध खादी ग्रामोद्योग समिति सहित अन्य उनी वस्त्रों की स्टालों पर सर्दी के चलते महिला एवं पुरूष खादी के वूलन रेडिमेड जैकेट, कोट, वूलन गाउन, लेडिज एवं जेन्ट्स कोट, पॉली वुलन खादी में भी जाकिट, कोट सहित अन्य रेडिमेड वस्त्र की बिक्री जोरों पर चल रही है। सह संयोजक पप्पू खण्डेलवाल ने बताया कि मेले में महिलाएं कसीदा, टाई-डाई एवं प्लेन शॉल की ओर अधिक उन्मुख हो रही है। इसके अलावा अन्य खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों को जनता द्वारा पसन्द किया जा रहा है।