ब्रेव्ज रॉक कैफे का शुभारम्भ
उदयपुर। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सेलिब्रेशन मॉल में ब्रेव्ज रॉक कैफे की आज शुरूआत हुई। जहां युवाओं सहित हर वर्ग की पसन्द का वेज व नॉन वेज की विभिन्न प्रकार की खाने की वैरायटी उपलब्ध है।
इस कैफे की सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पर एक ऐसा स्टेज बनाया गया है जहां पर प्रतिदिन कैफे की ओर से मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित होंगे ताकि यहां आने वाला व्यक्ति खाने के साथ-साथ लाइव म्यूजिक का आनन्द भी ले सके।
ब्रेव्ज रॉक कैफे के शोर्य सुदर्शन ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि कैफे में बड़ा स्टेज बनाया गया है जहां पर कैफे की ओर से तो प्रतिदिन संगीत का कार्यक्रम होगा ही लेकिन यदि शहर की कोई भी प्रतिभा अपनी संगीत कला का प्रदर्शन करना चाहती है तो उसके लिए भी यह मंच उपलब्ध होगा।
कैफे के लोकेश कुमार ने बताया कि शहर का यह पहला ऐसा कैफे होगा जिसमें युवाओं के मनोरंजन के लिए डिस्को थेक की सुविधा उपलब्ध होगी। ब्रेव्ज रॉक कैफे वेज व नॉन वेज खाने को अनलिमिटेड के रूप में जनता के सामनें बहुत ही वाजिब दर पर पेश किया। वेज खाने की शुरूआत सूप से होगी और स्टार्टर से होते हुए मेन कोर्स में डेजर्ट सहित 8 प्रकार की वैरायटी पेश की जाएगी।
उन्होंने बताया कि नॉन वेज मीनू की शुरूआत चिकन क्रीम या चिकन मनचाउ के साथ होगी और इसमें नॉन वेज स्टार्टर के साथ नॉन वेज की डिलिशियस डिश पेश की जाएगी। इसके अलावा सभी दस प्रकार के मॉकेटल की एकदम नयी एवं विस्तृत श्रृंखला रखी गई है।