उदयपुर। भाजपा के युवा नेताओं द्वारा प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई नोटबन्दी के पचास दिन पूर्ण होने पर आज पार्टी के वरिष्ठ नेताधर्मनारायण जोशी के मुख्य आतिथ्य में चाय चौपाल का आयोजन किया गया।
शनिवार सुबह उदियापोल चौराहे पर आयोजित इस कार्यक्रम पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय प्रकाश विप्लवी, भाजपा नेता पदम कुमार शर्मा, गोपाल शास्त्री, भाजयुमो नेता प्रदीप श्रीमाली, नेमीचन्द आचार्य, दीपक डांगी, पंकज सुखवाल, विक्रम मेनारिया, नितिन कालरा, कुलदीप औदिच्य, बाबुलाल आचार्य, शिवदान सिंह जोलावास, गोरांग शर्मा, माधव शर्मा, धनश्याम मेनारिया सहित कई नेता उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने नागरिको, यात्रियों, बस व ओटो चालको को चाय चौपाल में आमन्त्रित कर नोटबंदी व केशलेस व्यवस्था पर चर्चा की।
आज सेक्टर 11 में चाय चौपाल: भाजयुमो नेता प्रदीप श्रीमाली व नेमीचंद आचार्य ने बताया कि रविवार को प्रातः साढे दस बजे सेक्टर 11 अग्रवाल धर्मशाला के पास चाय चौपाल का आयोजन होगा, जिसमें नोटबंदी पर चर्चा होगी।
शास्त्री ने दी मोदी को बधाई: भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद भानुकुमार शास्त्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सफल नोटबन्दी (विमुद्रीकरण) पर बधाई दी है। शास्त्री ने कहा कि नोटबंदी के बाद कश्मीर में पत्थरबाजी जैसे घटनायें रूक गई। कालाधान से पोषित समानान्तर अर्थव्यवस्था देश के विकास के लिये घातक है। शास्त्री ने कहा कि मादी की पहल पर देशवासियों ने जो नोटबंदी में कष्ट सहकर भी धैर्य के साथ योगदान किया है, वह पं्रशंसनीय है इसके दूरगामी परिणाम सुखद होंगे।