उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विज्ञान महाविद्यालय के प्राणी विज्ञान विभाग तथा डेक्कन एजुकेशन सोसायटी के कीर्ति एम. डूंगरसी कॉलेज मुम्बई की ओर से 9 से 11 जनवरी तक पर्यावरण हितैषी एवं समाजाभिमुख न्यायसंगत अर्थकरण : 21 वीं सदी में सतत विकास के मुद्दों एवं चुनौतियों से उभरते सार्क देश विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन सचिव प्रो. आरती प्रसाद ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय सेमिनार 15 प्रमुख संकल्पनाओं पर आधारित हैं जिनमें से पर्यावरण से जुड़ी विभिन्न समस्याओं, नीतियों, सामूहिक अवधारणाओं, साझा प्रयासों, जिम्मेदारियों, भविष्य की नीतियों आदि पर गहन मंथन किया जाएगा। विभिन्न सत्रों में शोध पत्रों का वाचन भी किया जाएगा। सेमिनार के लिए पंजीकरण 10 दिसंबर तक होंगे। डॉ. प्रसाद ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं तथा नीति नियंताओं को एक प्लेटफार्म पर लाकर समावेशी विकास के जुडे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।