उदयपुर। गत माह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा वीआईआईटी एबारामति महाराष्ट्र में आयोजित 24 वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में सेन्ट एन्थोनिज़ उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाल वैज्ञानिको ने फिर अपना परचम लहराया।
टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए टू स्टडी द कसन्ट्रेशन आँफ कार्बन मोनोआक्साइड इन उदयपुर और टू स्टडी द बफरींग केपेसीटी ऑफ सोयल पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। टीम में बाल वैज्ञानिकों में भव्य होडा, स्नेहा राजोरा, प्रेकशाली जैन, खुशी चौधरी, पल्लव अग्रवाल, दुर्लभ चौबीसा, यश प्रजापत, रोमिल जैन, जयेश भुपेश शामिल थे। प्रोजेक्ट का प्रतिनिधित्वे भव्य होंडा एवं स्नेहा राजोरा ने किया और इन्हें गोल्ड मेडल एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। प्रोजेक्ट का मार्गदर्शन विज्ञान शिक्षक भीम बहादुर ने किया। प्राचार्य विलियम डिसूजा ने सभी विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।