आयुर्वेद न्यूरोपैथी से होगा साइटिका, फोर्जन शोल्डर स्पोन्डीलाइटिस का इलाज
उदयपुर। नगर निगम एवं आयुर्वेद विभाग के तत्वावधान में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर 8 जनवरी से 15 जनवरी तक सिटी स्टेशन रोड स्थित मीरा सामुदायिक भवन, शिवाजी नगर में होगा।
महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने बताया कि नगर निगम शहरवासियों के स्वास्थ्य सुधार को ध्यान रखकर एवं आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से इन आयुर्वेद चिकित्सा शिविरों का आयोजन करता आ रहा है। अब तक नौ आयुर्वेद चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। इसी कड़ी को आगे बढाते हुए इस बार वर्ष में दो आयुर्वेद चिकित्सा शिविरों के आयोजन का निर्णय किया है जिसमें प्रथम शिविर जनवरी माह में तथा द्वितीय शिविर अगस्त माह में लगाया जायेगा।
आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि शिविर में जिन लोगो को भर्ती किया जायेगा, उनको निशुल्क औषधि, उपचार एवं खाने व रहने की व्यवस्था नगर निगम की ओर से दी जायेगी। आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ. अशोक बाबू शर्मा एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. महेशचन्द्र शाह ने बताया कि शिविर की तैयारियां हेतु पेम्पलेट व बैनर के साथ ही आकाशवाणी, माइक एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया द्वारा पंचायत स्तर तक व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।