उदयपुर। महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ द्वारा भारतीय संस्कृति जीवन्त रखने के लिए सकल जैन समाज के महिला संगठनों का पारम्पारिक खेल सितोलिया स्पर्धा का उद्घाटन किया।
महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि सकल जैन समाज की 21 महिला संगठनों ने यह स्पर्धा प्रारम्भ की गई। सभी महिला टीमों को जैन समाज के तीर्थंकरों के नाम से नामकरण किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राजसमंद जिले के जिला खेल अधिकारी धर्मदेव सिंह थे। अध्यक्षता संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने की। मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान में काम के बोझ में प्रत्येक व्यक्ति दिमागी स्ट्रेस से चिंतित हैं। ऐसे समय में हमारे समाज की महिलाएं अपने दैनिक कार्यों से समय निकाल कर टेन्सन फ्रि होने के लिए खेल में भाग ले रही है, यह शुभ संकेत है। अध्यक्ष फत्तावत ने कहा कि पारम्परिक खेल की ओर समाज का लौटना भारतीय संस्कृति को जीवन्त रखने जैसा है। महिलाएं इसमें भाग ले रही है तथा वे भावी पीढ़ी को भी ऐसी गतिविधियों में शामिल करने को प्रेरित करेगी। समारोह का शुभारम्भ सोनल सिंघवी, सुमन डामर, प्रमिला दलाल, ऋतु मारू आदि के मंगलाचरण से हुआ। शब्दों से स्वागत प्रकोष्ठ अध्यक्षा विजय लक्ष्मी गलुण्डिया द्वारा किया गया। आभार आयोजन संयोजिका ज्योत्सना जैन द्वारा ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश चौरडिया, महामंत्री अशोक कोठारी, संजय भण्डारी, दीपक सिंघवी, सुनील मारू, संजय चित्तौडा आदि ने अतिथ्यों का तथा निर्णायक शिव शंकर नागदा, सुरेश शर्मा, चांदनी गौड़ आदि का मेवाडी पगडी, उपरणा तथा स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया।