उदयपुर। हिरणमगरी से. 14 स्थित विनदीप्स फिट लिस्ट जिम के सदस्य 19 वर्षीय युवा मनीषसिंह चौहान ने दिव्यांग कैटेगरी में बीकानेर में रविवार को आयोजित राज्यस्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर विनदीप फिट जिम के साथ-साथ शहर का नाम भी रोशन किया।
जिम के विनदीप मैथानी ने प्रेस वार्ता में बताया कि एक दुर्घटना में मनीष अपना हाथ गंवा बैठे। उस समय उनके सामनें उनका भविष्य अंधकार होते दिखा,लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और शिक्षा पर पूरा ध्यान केन्द्रित किया। शिक्षा के साथ-साथ मनीष ने अपना पूरा ध्यान अपने शरीर पर लगा दिया। इसको लेकर मनीष शहर के विभिन्न जिम गये लेकिन किसी ने उनका सहयोग नहीं किया और जब वे विनदीप फिट लिस्ट जिम पर आये तो उन्हें उनकी कमजोरी को ही मजबूत हिस्सा बनाने का निश्चय किया।
जिम के विनदीप मैथानी ने जब देखा कि उनके कमर के नीचे का हिस्सा तो मजबूत है लेकिन उपर का हिस्सा वे कमजोर महसूस कर रहे है। इस बात को ध्यान में रख कर उन्हें इस प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया कि वे आज बॉडी बिल्डिंग क्षेत्र में न केवल एक नया उभरता हुआ सितारा बन गये वरन् वे दूसरों के लिये प्रेरणा का स्त्रोत भी बने कि यदि मन में कुछ कर गुजरने की ठान ले तो किसी भी मुश्किल लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
दृढ इच्छा शक्ति के प्रतीक बन चुके कबड्डी में स्टेट चेम्पियन रह चुके मनीष ने बताया कि उन्होंने सिर्फ अपना शरीर फिट रखने के लिए जिम ज्वाईन किया था लेकिन कुछ समय बाद जब मेरे मेन्टर विनदीप मैथानी ने मेरे शरीर के हर अंग को तराशा और जब उन्हें लगा कि मैं बॉडी बिल्डिंग क्षेत्र में कुछ कर सकता हूं तो उन्होंने इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने के प्रोत्साहित किया और मुझमें आत्मविश्वास जगाते हुए मुझ पर काफी मेहनत की, मैं इसके लिए उनका तहेदिल से आभार प्रकट करता हूं। उनके सहयोग से ही मैं जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग में भाग लेकर गोल्ड मेडल जी सका। हाल ही में रविवार 8 जनवरी को बीकानेर में आयोजित राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में दिव्यांग केटेगरी में भाग लेने वाले तीन प्रतियोगियों में से दो को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता।
विनदीप ने बताया कि मनीष अब आगे होने वाली नॉर्थ इण्डिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भी राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे क्योंकि इस प्रतियोगिता की हेण्डीकेप केटेगरी में भाग लेने वाले वे एक मात्र प्रतिभागी होंगे। इस टुर्नामेन्ट में भी उनका लक्ष्य गोल्ड मेडल ही रहेगा। उन्होेंने बताया कि पिछले ढाई वर्षो से विनदीप्स फिट लिस्ट जिम ने शहर में युवक-युवतियों के बीच एक नया मुकाम हासिल किया क्योंकि इस जिम से उनके शरीर को आधुनिक तकनीक,डाईट एवं एक्सरसाईज की प्रोपर गाईडेन्स से फिट रखने में काफी मदद मिली और जिम से मिलने वाले रिजल्ट से सभी खुश है। मनीष को विनदीप्स फिट लिस्ट की ओर से प्रायोजित किया गया है और आगे भी किया जाएगा।