उदयपुर। कर्मा इवेन्ट्स, अशोका पैलेस व एनआईसीसी के तत्वावधान में 28 जनवरी को मिस एवं मिसेज महिलाओं के लिये पहली बार डांस के साथ फैशन शो सेवाश्रम चौराहा स्थित क्रिमजन पार्क होटल में होगा जिसमें फैशन शो के साथ-साथ डांस की भी प्रतियोगिता आयोजित होगी। डांस एवं फैशन शो के विजेताओं को पुरूस्कारों से पुरूस्कृत भी किया जाएगा।
कर्मा इवेन्ट्स की सदस्या सीए मीनाक्षी ने प्रेस वार्ता में बताया कि माईवे एवं हाईवे थीम पर आयोजित होने वाले यह फैशन शो में तीन केटेगरी में टेडिशनल, बाईकर, विक्टोरियन एवं अप टाउन थीम पर महिलाएं अपने परिधानों पर रेम्प पर केटवॉक करेगी। कर्मा की करीना बजाज व मोनिका मेवाड़ा ने बताया कि इस फैशन शो में करीब 150 विवाहित एवं अविवाहित महिलाएं भाग लेगी। इसमें भाग लेने वाली महिलाओं को आयोजन से पूर्व एक वर्कशॉप में तीन दिन की टेनिंग भी दी जाएगी। इस वर्कशॉप के साथ एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें मुख्यतः कारोबारी महिलाएं अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेगी।
एंकर महक सोनी व सोनाली पाहुजा ने बताया कि फैशन शो के दौरान आयोजित होने वाली नृत्य प्रतियोगिता भी सोलो एवं ग्रुप डांस में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि कर्मा इवेन्ट्स का यह तीसरा इवेन्ट होगा। इससे पूर्व दो इवेन्ट सफलतापूर्वक आयोजित किये जा चुके है। कर्मा इवेन्ट्स पांच महिलाओं द्वारा बनायी गई कम्पनी है जो सिर्फ महिलाओं के लिए ही काम करती है। इस आयोजन में एनआईसीसी की डॉ. स्वीटी छाबड़ा एवं अशोका पैलेस के मुकेश माधवानी की ओर से हर प्रकार का सहयोग दिया जा रहा है।