विद्यापीठ विश्वविद्यालय का 30 वां स्थापना दिवस
उदयपुर। सेन्ट्रल विश्वविद्यालय हरियाणा के पूर्व कुलपति प्रो. मूलचंद शर्मा ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में आये बदलावों से ऐसा प्रतित होता है कि अब नई तकनीकी आधार शिक्षा की उपयोगिता ही रह गई है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र की शैक्षिक, सामाजिक पग्रति में विद्यापीठ विश्वविद्यालय अपनी भूमिका को सक्रिय बनाए हुए हैं। स्थापना दिवस समस्त विद्यापीठ के कार्यकर्ताओं के लिए आत्म चिंतन का अवसर है। यह दिवस कार्यकर्ताओं द्वारा बीते दिनों में किए गए कार्यों का मूल्यांकन और नवीन दायित्वों का बोध एक साथ कराने का है। अध्यक्षता कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने की। विशिष्टा अतिथि कुल प्रमुख बीएल गुर्जर ने कहा कि जनुभाई जनशिक्षण द्वारा समुचे मेवाड़ के ग्रामीण समुदाय में शिक्षा देने का कार्य हाथ में लिये उन्हें विद्यापीठ की नई पीढ़ी को संकल्प के साथ आगे बढाना है। लॉ एण्ड जस्टिस विश्वविद्यालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव डॉ. पवन शर्मा, प्रो. प्रदीप पंजाबी, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित डॉ. दलेल सिंह चौहान, प्रो. सीपी अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किए।