शैक्षणिक गुणवत्ता विकास कार्यशाला
उदयपुर। सफलता और असफलता संघर्षशील व्यक्तित्व के दो समानान्तर आयाम हैं, क्षणिक असावधानी और अनदेखी सफलता को असफलता में परिवर्तित कर देती है एवं घोर निराशामयी असफलताओं में किया गया एक सकारात्मक सुदृढ़ और ऊर्जावान प्रयास असफलता के अंधकार को हटा देता है।
ये विचार आईआईटी जोधपुर से आये डॉ विवेक विजय ने सक्सेस इज़ नॉट अपोजिट टू फेल्योर शीर्षक पर हुई शैक्षणिक गुणवत्ता विकास कार्यशाला में प्रकट किये। कार्यक्रम में पेसिफिक विश्वविद्यालय के सचिव राहुल अग्रवाल, रजिस्ट्रार शरद कोठारी तथा फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के निदेशक पीयूष जवेरिया, समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। संचालन डॉ दिग्विजय पंड्या एवं आकांशा कौशिक द्वारा किया गया।