टाटा एस को देखने उमड़े कारोबारी
उदयपुर। स्मॉल एवं मीडियम स्केल एवं स्टार्टअप करने वाले कारोबारियों ने अपने कारोबार को बढ़ावा देने में काम आने वाले वाहनों में मुख्य रूप से टाटा एस के उन वाहनों को देखने आज सौ फीट रोड़ स्थित शुभकेसर गार्डन में उमड़ पड़े जहंा टाटा मोटर्स के अधिकृत डीलर सी.क.ेमोटर्स द्वारा ष्हर बिजनेस का एसष् नामक प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन जी.आर.इन्फ्रा के निदेशक एवं उद्योपगति देवकीनन्दन अग्रवाल ने किया।
टाटा मोटर्स के प्रोडक्ट मेनेजर मुबंई से आये साईनांथ ने बताया कि इस प्रदर्शनी में हर छोटे एवं मध्यम श्रेणी में कारोबार करने वाले कारोबारियों उनकी जरूरत के अनुसार उनके विभिन्न रूपों में काम आने वाले वाहनों की प्रदर्शनी लगायी गई। जिसमें संभाग के विभिन्न कारोबार से जुड़े करीब 800 कारोबारियों ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया और अपने कारोबार के लिए 8 वाहनों की हाथों-हाथ बुकिंग करायी।
टाटा मोटर्स के एरिया सेल्स मेनेजर दीपक गौतम ने बताया कि टाटा ने 60 वर्ष पूर्व कॉमर्शियल वाहनों का निर्माण प्रारम्भ किया और अंदाज भी देश में इसी श्रेणी में नं. 1 बनी हुई है। वाहन संबंधी समस्याओं के समाधान एवं अपने कारोबार को नया आयाम देने के लिए आयोजित ष्हर बिजनेस का एसष् नामक प्रदर्शनी में यह प्रदर्शनी ऐसे स्टार्टअप एवं स्माल स्केल इन्डस्ट्रीज के कारोबारियों ने भाग लेकर उन वाहनों को अपने कारोबार में शामिल कर कारोबार को नई उंचाईयों तक पंहुचाने के लिए लालायित दिखे।
सी.के.मोटर्स के सुनील वागरेचा एवं अनूप धोका ने बताया कि इस प्रदर्शनी में मुख्य रूप से कॉस्मेटिक, केफेटेरिया एवं बेकरी, फ्रूट एण्ड वेजिटेबल शॉप, फूड ऑन व्हीलस का कारोबार करने वाले, कन्टेनर में फ्रोजन फ्रूड की सप्लाई करने वाले, एफएमसीजी एवं खाद्य अनुप्रयोगों के लिए के लिए काम आने वाले स्टील के कन्टेनर, दूध की सप्लाई करने वाले वाहन,मिनी वाटर टैंकर,कचरा संग्रहण ट्रक आदि का काम करने वाले कारोबारियों के लिए यह प्रदर्शनी काफी उपयोगी साबित हुई।