उदयपुर। अंतरराष्ट्री य विकास आयोग की ओर से झाडोल के बाघपुरा में प्रस्ताीवित आवासीय विद्यालय का भूमि पूजन आज किया गया। सर्वमंगल शिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक आवासीय विद्यालय की जमीन पर आयोग के सचिव बलवीर सिंह राजावत एवं राजस्थान इंटक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली ने भूमि भूजन किया।
राजावत ने बताया कि करीब 5 बीघा में यह स्कूल बनेगा। आयोग के सदस्यों के बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा व्यवस्था रहेगी। साथ ही 30 प्रतिशत अन्य गरीब बच्चों को भी निशुल्क शिक्षा के साथ गणवेश, स्टेशनरी, पाठ्य सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में स्कूल के साथ ही कॉलेज स्तर पर भी इसे बढ़ाया जाएगा और विद्यार्थियों को नि:शुल्क हॉस्टल व्यवस्था भी दी जायेगी। कार्यक्रम के दौरान महेन्द्रसिंह शक्तावत, मांगीलाल प्रजापत सहित सैकड़ों ग्रामीण और स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।