केपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम इन एडवांस कम्प्यूटर एप्लीकेशन
उदयपुर। व्यक्ति अपने जीवन में आने वाली हर बाधा को पार कर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे तो वे अपने जीवन में कभी असफल नहीं हो सकते है आवष्यकता है तो निष्ठा , ईमानादारी एवं लगन के साथ आगे बढ़ने की। लिखने पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती है। ज्ञान को बांटने पर उसका अधिक विस्तार होता है।
अवसर था जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक जनशिक्षण एवं विस्तार कार्यक्रम निदेषालय के अन्तर्गत बेदला, साकरोदा, नाई, टीडी, खरपीणा, सराड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सामुदायिक केन्द्रों के प्रभारियों के सात दिवसीय केपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम इन एडवांस कम्प्यूटर एप्लीकेशन के प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह में कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने अपने मुख्य अतिथि उद्बोधन में कही। षिविर में कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने कार्यकर्ताओें की क्लास ली एवं कम्प्यूटर प्रोग्राम की संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होने कहा कि आने वाले समय में विद्यापीठ के हर कार्यकर्ताओं को कम्प्यूटर का ज्ञान हो इसके लिए युनिट अनुसार षिविर लगा उन्हे दक्ष किया जायेगा। अध्यक्षता करते हुए निदेषक डॉ. मंजू मांडोत ने कहा कि सात दिवसीय षिविर में केन्द्र प्रभारियों को बेसिक कम्प्यूटर के अलावा इन कार्यकर्ताओं को कम्प्यूटर ज्ञान में ओर अधिक वृद्धि की जायेगी जिससे वे अपने सेंटर में आने वाले ग्रामीण महिला, पुरूष को भी कम्प्यूटर ज्ञान में दक्ष कर सकें। उन्होने कहा कि सात दिवसीय प्रोग्राम में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जानी की जानी योजनाओं को कम्प्यूटर के माध्यम से जानकारी दी जाएगी तथा उनके प्रपत्र भरने की भी जानकारी दी जायेगी। शिविर का संचालन चितरंजन नागदा ने किया जबकि धन्यवाद बालकृष्णद शुक्ला ने दिया। शिविर में वरिष्ठज केन्द्र प्रभारी हीरालाल चौबीसा, डॉ. धमेन्द्र राजोरा, डॉ. कौशल नागदा, मधु पालीवाल, पीरूकांत, डॉ. संजीव राजपुरोहित, राकेश दाधीच, पुष्पा़ टांक सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।