उदयपुर। आधुनिकीकरण व कायाकल्प के लिए रेल मंत्रालय द्वारा देश के 23 चुने गए स्टेशनों में अजमेर मंडल का उदयपुर सिटी स्टेशन भी शामिल किया गया है। उदयपुर सिटी स्टेशन उत्तर पश्चिम रेलवे का एकमात्र स्टेशन है जिसे इस सूची में शामिल किया गया है। इन 23 स्टेशनों में उदयपुर सिटी स्टेशन के अतिरिक्त हावड़ा, मुंबई सेंट्रल व चेन्नई सेंट्रल सहित 19 अन्य स्टेशन शामिल है।
मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला के अनुसार उदयपुर सिटी स्टेशन पर 5 स्थानों पर कुल 10.35 एकड़ रेलवे भूमि को आधुनिकीकरण के लिए चिन्हित किया गया है, जो उदयपोल, जेल चौराहा तथा स्टेशन के सामने स्थित है, जिस पर मॉल, शोपिंग सेंटर, होटल आदि वाणिज्य के लिए प्राइवेट पार्टी द्वारा विकसित किया जायेगा। 8 फरवरी को रेल मंत्री सुरेश प्रभु विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से उदयपुर स्टेशन सहित पूरे देश के अन्य 22 स्टेशनों पर एक साथ इनके आधुनिकीकरण के कार्य का शुभारम्भ किया जायेगा। अजमेर में इस हेतु कार्यक्रम 8 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे मंडल कार्यालय के सभा कक्ष में होगा जिसमे अजमेर व उदयपुर सहित अन्य जगहों के बिल्डर्स व डेवलपर्स आमंत्रित किये गए हैं।
स्टेशन के आधुनिकीकरण के फलस्वरूप प्राथमिक रूप से यात्री सुविधाओं का स्तर बढेगा, ऐसा नए निर्माण, नवीनीकरण व स्टेशन भवन, प्लेटफार्म सतह, स्टेशन परिसर के आधुनिकीकरण के कारण होगा ताकि रेल यात्रिओं को और अधिक बेहतर सेवाए प्रदान की जा सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए रेल मंत्रालय ने इन स्टेशनों पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की यात्री सुविधाएँ प्रदान किये जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये हैं। इसके अन्तर्गत इच्छुक बोलीदाता से इस कार्य के लिए निविदाएं आमंत्रित की जायेंगी। पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के माध्यम से यात्री सुविधाएं विकसित कराई जाएंगी। उदयपुर स्टेशन पर जो 5 स्थान चयनित किये गए हैं उनमें रेलवे स्टेशन के सामने स्थित रेल भूमि, पुलिस लाइन रोड स्थित रेल भूमि, रेलवे स्टेशन पर भूमि, पुलिस लाइन रोड स्थित रेल भूमि तथा रेलवे स्टेशन रोड स्थित रेल भूमि शामिल हैं।
स्टेशन विकास यानी रेलवे स्टेशन का विकास/पुनर्विकास, निर्माण और आधुनिकीकरण (स्टेशन भवनों, प्लेटफार्म, यात्री एरिया और प्रतीक्षालयों सहित), स्टेशन के विकास के अन्तर्गत रेलवे भूमि पर यात्रियों को सेवा भवन, यात्री सुविधाओं और अन्य सुविधाएं और जहाँ भी पुनर्विकास शामिल होंगे वह किया जाएगा।
रेलवे ने बोलीदाता के चयन व उसे इस परियोजना को सोंपे जाने के लिए दो चरण की प्रक्रिया को अपनाया जायेगा। प्रक्रिया अर्थात निमंत्रण चरण के पहले चरण में इच्छुक पार्टियों व योग्य प्रस्तावों और तकनीकी प्रस्तावों के साथ ‘चयनित परियोजना के लिए प्रस्ताव निमंत्रण दस्तावेज़ के प्रावधान के अनुसार आवेदन करेगा व जिसके बाद चयन की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जायेगा। उदयपुर सहित देश के 23 स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ दोबारा विकसित करने की जिम्मेदारी इच्छुक पार्टियों/ डेवलपर को सौंप कर 45 साल के लिए उनका पट्टा दिया जायेगा, जिसमें निर्माण का समय भी शामिल होगा। इन कंपनियों को रेलवे की आवंटित भूमि के इस्तेमाल का अधिकार होगा, इस पर होटल और अन्य सुविधाएं विकसित की जा सकेंगी, डेवलपर रेलवे स्टेशन का विकास / पुनर्विकास, निर्माण और आधुनिकीकरण हेतु ही अधिकृत किया जायेगा तथा डेवलपमेंट एग्रीमेंट के अनुसार डेवलपर रेलवे को उचित भुगतान के लिए भी जिम्मेदार होगा।
उदयपुर में बुनियादी ढांचे का विकास : किसी भी शहर के विकास की मुख्य चाबी उसके बुनियादी ढांचे के विकास और अचल संपत्ति की गतिविधि में निहित होती है l उदयपुर शहर में लगातार विकास और बुनियादी ढांचे का विकास हो रहा है जिसमे उदयपुर सिटी स्टेशन भी शामिल है l उदयपुर स्टेशन पर वर्तमान में जो सुविधाएँ उपलब्ध है वे है – सेकंड क्लास वेटिंग हाल, उच्च वर्ग के प्रतीक्षालय, रिफ्रेशमेंट रूम, पैदल पुल, इलेक्ट्रिक ट्रेन सूचक बोर्ड, वीआईपी लाउंज, सीसीटीवी, एटीएम सुविधा, व्हील चेयर, क्लॉक रूम, वाटर वेंडिंग मशीन, पे एंड यूज़ शौचालय, टच स्क्रीन पूछताछ प्रणाली, एसटीडी / स्थानीय फ़ोन बूथ , फूड प्लाजा, आरओ फिटेड वाटर कूलर, रिटायरिंग रूम इत्यादि।