उदयपुर। बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ताओं ने हर माह की सात तारीख के परिपेक्ष्य में अदालतों का बहिष्कार कर न्यायिक कार्य नहीं किया।
बार महासचिव चन्द्रभान सिंह शक्तावत ने बताया कि बार एसोसिएशन के करीब 300 अधिवक्ता न्यायालय परिसर में एकत्रित होकर धरने पर बैठे जिनको संभागीय हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के जिला संयोजक सत्येन्द्र पाल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि अब अधिवक्ता समुदाय चैन से नहीं बैठेगा अब प्रशासन के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए अधिवक्ता कमर कस लें। मेवाड़ संभाग की हमेशा से उपेक्षा की जा रही है जिससे अधिवक्ता समाज काफी उद्वेलित है। मेवाड़ संभाग की वाजिब मांग को नजर अंदाज किया जा रहा है। बार अध्यक्ष महेन्द्र कुमार नागदा ने कहा कि उदयपुर संभाग में होईकोर्ट बैंच स्थापना के सभी मापदण्ड पूरे करता है। आने वाले समय में समाज के समस्त वर्गों को साथ में लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। आगामी 7 मार्च को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया जाएगा जिसमे सभी अधिवक्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही बताया कि अन्य बार का पूर्ण समर्थन मिल रहा है एवं बांसवाड़ा में भी आज न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर रेली निकाली गई। धरने को महासचिव चन्द्रभान सिंह शक्तावत वरिष्ठ अधिवक्ता फतहलाल नागौरी, रोशनलाल जैन, रामकृपा शर्मा, सत्येन्द्र सिंह साखला, अशोक सोनी, प्रवीण खण्डेलवाल, मनीष शर्मा, गोपाल पालीवाल अधिवक्ताओं ने संबोधित किया।