17 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी सम्मान समारोह
स्काउट गाइड प्रार्थना से प्रेरित होकर यदि कार्य किये जाये तो सेवा कार्य की भावना स्वतः ही व्यक्ति के जहन में आ जाती है और यह कार्य स्काउट गाइड संगठन द्वारा बखूबी निभाया जा रहा है। हमारी संस्कृति को विश्व ने भी माना है और यदि व्यक्ति स्वयं अनुशासित होगा तो देश अनुशासित हो जायेगा। आज हम अपने शहर को स्मार्ट सिटी बनाना चाहते है लेकिन मात्र भौतिक सुख सुविधाओं से शहर स्मार्ट नहीं हो इस हेतु शहर के नागरिकों को भी स्मार्ट बनना होगा। ये विचार महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने व्यक्त किए।
वे सोमवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय के तत्वावधान में आयोजित 17 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी मैसूर में उदयपुर मण्डल से सम्मिलित स्काउट गाइड के सम्मान में आयोजित समारोह को संबेाधित कर रहे थे। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग एवं स्टेट कमिश्नर गाइड अति. आयुक्त रूकमणि आर सिहाग ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग प्रवृति से जुडाव, इस प्रवृति का प्रचार प्रसार ओर अधिक से अधिक हो एवं नये नये आयाम प्रारम्भ किए जाएं जिससे छात्र-छात्राओं, युवक युवतियों एवं वयस्क लीडर्स का झुकाव इस संगठन की ओर हो। साथ ही आपने नारी शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि गाइडिंग प्रवृति में भी नये आयामों को जोड़ा जाये, विशेष तौर से नारी आत्म रक्षा के प्रशिक्षण से अधिक से अधिक छात्राओं को जोडकर उन्हें प्रशिक्षित किया जाये एवं जनजाति स्काउट गाइड योजना के तहत अधिक से अधिक जनजाति क्षेत्र के बालक बालिकाओं को भी लाभान्वित किया जावे। आपने मण्डल क्षेत्र से आई समस्त गाइडर्स को भी अलग से संबोधित किया। पूर्व सभापति युधिष्ठर कुमावत ने स्काउट गाइड संगठन द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मानमहेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्लयाय नई दिल्ली के तत्वावधान में 17 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी का आयोजन मैसूर एवं राजस्थान का जम्बूरी तैयारी शिविर जगतपुरा जयपुर में उदयपुर मण्डल क्षेत्र के स्काउट्स/गाइड्स द्वारा उच्च कलाओं का प्रदर्शन कर ख्याति अर्जित कर राष्ट्रीय जम्बूरी में आयोजित समस्त गतिविधियों एवं कार्यक्रमों में राजस्थान दल का प्रतिनिधित्व करते हुए नए कीर्तिमान स्थापित कर चीफ नेशनल कमिशनर शील्ड (स्काउट) एवं सर्वोच्य पुरस्कार चीफ नेशनल कमिशनर फलेग प्राप्त किया इनके सम्मान में समारोह आयोजित कर प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।
अतिथि के रूप में डा. सुजानसिंह, स्वीटी छाबडा, मण्डल उपप्रधान, डा. अरविन्दरसिंह अर्थ डाईग्नोसिस, डा.संजय दत्ता, प्रिन्सिपल महाराणा मेवाड सी सै स्कूल उदयपुर, राजकुमारी मीणा, स्थानीय संघ उपप्रधान, महिपालसिंह, शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा उदयपुर सहित मण्डल क्षेत्र के सी.ओ. स्काउट गाइड, स्काउटर्स गाइडर्स, रोवर, रेंजर आदि उपस्थित रहे। पधारे हुए अतिथियों का धन्यवाद सुरेशचन्द्र खटीक मण्डल सचिव ने दिया। संचालन शरद शर्मा एवं रेखा शर्मा, सी.ओ. स्काउट गाइड द्वारा किया गया।