उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक इंस्टिटूयूट ऑफ मैनेजमेंट (एमबीए) के 7 छात्रों सैय्यद तोसिफ अली, अजय जोशी, गिरीश सैनी, मुदित बाफना, राहुल यादव, विक्रम सिंह यादव, विनेक सेठी का चयन 3 टी इंडस्ट्रियल सोल्यूशनस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हुआ।
डीन. प्रो. महिमा बिडला ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय अपनी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के दम पर ही अपने छात्रों को देश की नामी कंपनियों में चयन के योग्य बनाता है, जिससे छात्र संस्थान में अध्ययन कर अपना भविष्य संवार सके। विश्वविद्यालय में 3टी इडस्ट्रियल सोल्यूशनस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का साक्षात्कार विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट विभाग के निर्देशन में हुआ।