उदयपुर। शूलधारिणी सेना की बैठक आवरी माता मंदिर रेती स्टेंड पर हुई जिसमें संस्थापक गजेन्द्र आचार्य ने समाजसेवी अशोक जैन (ओम) को सर्वसम्मरति से प्रदेश प्रभारी मनोनीत किया और संगठन की आगामी गतिविधियों की रूप रेखा पर चर्चा की।
नव मनोनीत प्रदेश प्रभारी अशोक जैन ने सभा को संबोधित करते हुए रणनीति के बारे में बताया कि प्रत्येक रविवार को शूलधारिणी सेना की और से रेती स्टेंड स्थित आवरी माता मंदिर पर किये जाने वाले भंडारे को अब शहर के अन्य मंदिरों तक ले जाया जायेगा जिसमें विभिन्न वार्डों स्थित लोगों और समाज सेवियों की मदद से भंडारा आयोजन किया जायेगा. इसके बाद इस अभियान को प्रदेश स्तर तक ले जाया जायेगा ताकि गरीब, निशक्त लोगों की निस्वार्थ सहायता की जा सके। जैन ने बताया कि जल्द ही शूलधारिणी सेना की और से रक्त दान शिविर लगाए जाएंगे एव असहाय लोगों की मदद के लिए एम्बुलेंस भी लाई जाएगी।
बैठक में प्रदेश महामंत्री सतीश मालवीय, जिला प्रमुख राजसमन्द भवानी सिंह, जिला प्रभारी चित्तौड़ पुष्पेन्द्र सिंह, जिला प्रभारी भीलवाडा ब्रजेश कुमार, जिला प्रभारी सिरोही महेंद्र जोजावत, गिर्वा तहसील प्रमुख चन्दन सिंह सिसोदिया, मावली तहसील प्रमुख लक्ष्मण सिंह, वल्लभनगर तहसील प्रमुख पुष्कर खटीक, भींडर तहसील प्रमुख कमलेश जोशी, गोगुन्दा तहसील प्रमुख गणपत सिंह चौहान, झाडोल तहसील प्रमुख किशोर गायरी, व्यापार प्रकोष्ठ संभाग सचिव सालीभद्र नागोरी, चंद्विर गुर्जर, तरुण जोशी, पियूष पामेचा, नरसिंह लोहार, मानसिंह रावल, गोपाल शर्मा, अमित राव, रामलाल लोहार, एडवोकेट महावीर प्रसाद शर्मा एव शूलधारिणी सेना के तहसील प्रमुखो सहित कई कार्यकार्त मोजूद रहे।