राज्य स्तरीय 14 विभूतियों का होगा सम्मान
उदयपुर। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के 35 वें वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह 2017 के राज्यस्तरीय अलंकरणों की घोषणा की गई। 5 मार्च शाम 4 बजे फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी अरविन्द सिंह मेवाड़ सिटी पैलेस प्रांगण में आयोजित विशेष समारोह में राज्य की इन विभूतियों को अलंकृत करेंगे।
समारोह संयोजक डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि फाउण्डेशन द्वारा राज्य स्तर पर दिये जाने वाले अलंकरणों के अन्तर्गत इस वर्ष समाज में शैक्षिक, चारित्रिक, नैतिक, सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान हेतु दी जाने वाली स्थायी मूल्य की सेवाओं के तहत दिया जाने वाला महाराणा मेवाड़ सम्मान अयोध्या के यतीन्द्र मोहन प्रताप मिश्रा के मास्टर वारन्ट ऑफिसर कन्हैयालाल राव एवं पद्मश्री गुलाबो सपेरा को प्रदान किया जाएगा।
राज्यस्तरीय अन्य अलंकरणों में प्रोफेसर रमाकान्त पाण्डेय एवं डॉ. लता श्रीमाली, प्रो. रमाकान्त पाण्डेय, भारतीय संस्कृति-साहित्य व इतिहास के क्षेत्र में दिये जाने वाले ’’महाराणा कुम्भा सम्मान‘‘ के तहत इतिहास के क्षेत्र में झालावाड़ के इतिहासकार ललित शर्मा को शोधपूर्ण लेखन हेतु तथा चित्तौडग़ढ़ के महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. मलिका बोहरा को डूंगरपुर राज्य की भित्ति चित्रांकन एवं 18वीं सदी की स्थापत्य कला के शोधपूर्ण लेखन हेतु प्रदान किया जाएगा। गोपाल स्वामी खेतांची एवं राम स्वरूप शर्मा, अहमद हुसैन एवं उस्ताद मोहम्मद हुसैन, मोती मीणा, दिलीप खोईवाल एवं सुरेश खोईवाल को सम्मानित किया जाएगा।