उदयपुर। रोटरी क्लब रॉयल द्वारा आज बड़ी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापकों के लिए रोटरी टीच प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 60 अध्यापकों ने जिले में निरक्षरों को साक्षर करने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी प्रान्तपाल रमेश चौधरी थे।
क्लब की ओर से प्रशिक्षण देने वाले मुकेश जणवा ने बताया कि व्यक्तित्व विकास की एक शाखा माइंड मेनेजमेन्ट पर अध्यापकों को गहन प्रशिक्षण दिया गया ताकि वे अपने क्षेत्र में जा कर निरक्षरों का चयन कर उन्हें पूर्ण साक्षर कर सकें। इस अवसर पर ब्लॅाक समन्वयक ओमप्रकाश खटीक ने भी अध्यापकों को टीच मिशन की जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार अध्यापक सभी को साक्षर कर देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकते है।
समारोह को संबोधित करते हुए रमेश चौधरी ने कहा कि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय ने वर्ष 2019 तक पूरे दक्षिण-पूर्वी एशिया को साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा है जिसे हम सभी को मिलकर उसे पूरा करना है। समारोह को क्लब अध्यक्ष यशवन्त मण्डावरा, जीएसआर आर.के.सिंह, सचिव प्रतीक हिंगड़ ने भी संबोधित किया।