उदयपुर। हिरणमगरी से. 4 स्थित तुलसी निकेतन रेजिडेंशियल स्कूल का वार्षिकोत्सव रिप्ले-2017 आज विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों की अनेक रंगारंग प्रस्तुतियों ने उपस्थित सैकड़ों छात्रों एवं अतिथियों का मनमोह लिया।
रंगारंग प्रस्तुतियों का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ। प्रस्तुतियों में देश भक्ति गीत, नृत्य, राष्ट्रीय एकता पर विभिन्न राज्यों के नृत्य तथा अंधविश्वास निवारण की प्रस्तुतियां दी। इन प्रस्तुतियों को देखकर सभी अतिथि एवं अभिभावकगण मंत्रमुग्ध को गए।
समारोह के मुख्य अतिथि नगर विकास प्रन्यास उदयपुर के चेयरमेन रविन्द्र श्रीमाली,विशिष्ठ अतिथि सवाईलाल पोखरना, मंदिर मण्डल नाथद्वारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कोठारी थे जबकि अध्यक्षता रोटरी के पूर्व प्रानतपाल केएस मोगरा ने की।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यालय के चेयरमेन डॉ. यशवंत कोठारी एवं समिति अध्यक्ष गणेश डागलिया व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित किया। तत्पश्चात् डॉ. यशवंत कोठारी एवं गणेश डागलिया द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिगणों ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। गणेश डागलिया ने अपनी माता स्व.श्रीमती लहरी देवी की स्मृति में विद्यालय के दो सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों का सम्मान कर उन्हें गोल्ड मैडल प्रदान किए।